Uncategorized

छोटी उमर में कारनामे बड़े,

बाल सम्प्रेषण गृह से भाग भाग करता रहा बड़ी बडी़ चोरियां

पूछताछ के बाद पुलिस भी आश्चर्यचकित

बाल संप्रेक्षण गृह से फरार अपचारी बालक के पकड़ाने पर चोरियों का हुआ खुलासा

दुर्ग। पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार एक अपचारी बालक ने नेपाली मोहल्ला बालाजीनगर खुर्सीपार निवासी एक वृद्ध के घर में जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने पर अपचारी बालक ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई। उसने पुलिस के समक्ष 24 घंटे में तीन अपराधों को अंजाम देना स्वीकारा। अपचारी बालक से एक चोरी का मोटर सायकल बरामद किया गया है। जिसके टुल बाक्स से मंगलसूत्र व चांदी के सिक्के मिले है। वहीं उसके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। अपचारी बालक 4 माह पूर्व भी बाल संप्रेक्षणगृह से फरार हुआ था। तब उसने तीन मोटर सायकल की चोरी की थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार क्षेत्र के बालाजी नगर नेपाली मोहल्ला के वयोवृद्ध 75 वर्षीय पीडि़त मन्नू लाल शाहनी 12 दिसंबर को रात्रि भोजनोपरांत अपने निवास में प्रतिदिन के दिनचर्या अनुसार 8-9 बजे सो गए थे। रात्रि 11.30 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा पीटने और जोर जोर से गाली गलौच की आवाज से वह जागने पर दरवाजा खोलकर देखा तो बाल सम्प्रेषण गृह पुलगांव से फरार हुवा अपचारी बालक बेवजह गाली गलौज कर रहा था तथा मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा इसे देख वृद्ध प्रार्थी के नातिन बीच बचाव करने आई तो अपचारी बालक द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई तथा मोहल्ले वालों को इक_ा होते देख फरार हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में धारा 294, 506, 323 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के आक्रमक स्थिति और अपराध की पुनरावृत्ति को रोकने वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्राइम ब्रांच को सूचित किये जाने पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा खोजबीन कर अपचारी बालक को हाल निवास सडक़ 3 सेक्टर 5 भिलाई के पास एक मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया। परिजनों के समक्ष पूछताछ तलाशी पर अपचारी बालक के पास से पांच नग मोबाइल मिलने से मोटर साइकिल और मोबाइल के सम्बंध में पूछताछ करने पर 12 दिसंबर की रात्रि में खुर्सीपार मछली मार्केट भवानी मेडिकल स्टोर के मकान में किराए से रहने वाले के यहां खिडक़ी से हाँथ डाल कुन्दा खोलकर पांच मोबाइल और कुछ पैसे चोरी करना स्वीकार किया, पूछताछ के दौरान अपचारी बालक के हावभाव से क्राइम ब्रांच टीम को निश्चित हो गया कि कुछ विशेष बातों को छुपा रहा है तब परिजनों के समक्ष अपचारी के निवास स्थान और आसपास की तलाशी लिए जाने पर पास से मिले मोटर साइकिल तथा मोटर साइकिल के सीट डिक्की और टूल बॉक्स चेक करने पर सोने की लाकेट वाला मंगलसूत्र व चांदी के सिक्का मिलने पर अपचारी बालक से पुन: सिलसिलेवार पूछताछ करने पर दिसंबर को सम्प्रेषण गृह से फरार होकर भिलाई आया मंगलसूत्र और नगदी रकम खुर्सीपार शिवाजी नगर अटल आवास में प्रार्थिया अन्नुदेवी जायसवाल के मकान से रात्रि में चोरी करना। चार माह पूर्व सम्प्रेषण गृह से फरार होने पर सेक्टर 6 सडक़ 13  क्वाटर 1 एफ से प्रार्थी अखलु राम की मोटर साइकिल पैशन सीजी 07 एल के 3954 चोरी करना स्वीकार किया साथ ही तीन अन्य मोटर साइकिल हीरो डॉन और डीलक्स को शहर के अन्य स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया अपचारी बालक के कब्जे से थाना खुर्सीपार एवं थाना भिलाई नगर के अपराध का मसरुका पांच नग मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का सिक्का, मोटर साइकिल पैशन प्लस बरामद कर अपराध सदर के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है साथ ही तीन मोटर साइकिल चोरी का होने से धारा 41(1$4) जा0फौ0 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button