छत्तीसगढ़

हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई जंगल में हो रही है

हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई जंगल में हो रही है
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सबका संदेश
अकलतरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनिया, पड़रिया, अमलीपाली सोन डीह पचरी क्षेत्र में जंगल की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है अवैध रूप से वनों की कटाई लगातार हो रही है वन विभाग हर तरह की जतन करने की कोशिश कर रही है अकलतरा क्षेत्र के आसपास के अलावा 14 किलोमीटर की दूरी पर पड़रिया चंदनिया दलहा पहाड़ धार्मिक श्रृंखला है जहां देवी देवता विराजमान है नाग पंचमी में विशाल मेला लगता है दूरदराज के लोग मेला का आनंद उठाते हैं चारों तरफ से जंगल से गिरे हुए हैं इसमें पेड़ की कटाई बहुत ज्यादा हो रही है प्रशासन इनके ऊपर ध्यान नहीं दे रही है। इन पहाड़ों में सामने की तरफ और पीछे की तरफ छोटे बड़े पेड़ों की जंगल है सामने की तरफ हरियाली ज्यादा है इन हरे-भरे जंगलों में जंगली सूअर शाही खरगोश पाए जाते हैं। जंगल को गांव के लोगों ने बहुत सारे छोटे पेड़ों को काट रहे हैं इन छोटे पेंडों को स्थानीय भाषा में रविए कहां जाता है पेड़ों को काटकर ढेर लगाए जाता है। पड़रिया एवं जंगल से लगे गांव के लकड़ी बेचने वाले पहले हरे भरे पौधे को काट देते हैं बाद में सूखने के बाद लाकर बेचते हैं। ग्रामीणों को जागरूकता करने वाहनों की सुरक्षा के लिए नियमित पेट्रोलिंग आवश्यक है अगर वनों की कटाई नहीं रुकी तो जंगली जानवरों का पलायन भी ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ जाएगा।

Related Articles

Back to top button