बेमेतरा जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने सामान्य सभा की बैठक में जिले फर्जी शिक्षाकर्मी एवं मुद्दों को लेकर विभाग प्रमुखों से किये सवाल
जमकर फटकार लगाते हुए उदासीनता का पूछा कारण
सभी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने कहा
==============
संजु जैन
बेमेतरा:जिला पंचायत बेमेतरा में सामान्य सभा की बैठक हुई जिसमें अन्य जनोपकारी विषयों के अलावा जिले में शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़े की ब्यपकता को देखते हुए राहुल टिकरिहा एवं अन्य सदस्यों ने काफी प्रमुखता से उठाया विगत कई वर्षों से जिस अनुपात में शिकायत हुई है उसके अनुरूप कार्यवाही नजर नही आ रही है विभागगीय जांच के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अनावश्यक विलम्ब कर आरोपियों को अनावश्यक सौदेबाजी कर मामले को रफादफा का मौका दिया जा रहा है
सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने मनरेगा, कृषि, मजदूरी भुगतान में विलंब, पाइप लाइन विस्तार में अनियमितता समेत अन्य मुद्दों पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ, जमकर फटकार लगाई। क्षेत्रवासीओ व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उन्होंने विभागवार सवाल जवाब कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का जल्द व तत्काल निराकरण व कार्यवाही करने की बात कही। सभापति श्री टिकरिहा द्वारा निम्न विभागों से इस प्रकार मुद्दों को पूछा गया –
====
मनरेगा :- मनरेगा में भ्रष्टाचार के साथ मजदूरों की सालो से मजदूरी लंबित है। मनरेगा योजना (गौठान) में सरपंचों को दबाव बनाकर कार्य लिया जा रहा जिसमें सरपंच कर्जदार हो रहे है।
कृषि विभाग :– तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दावा कर कृषि विभाग, मल्टी इंटरनेशनल कम्पनी बायर के अमानक धान बीज मामले में एक महीने बाद भी रकबा व किसानों का आंकड़ा प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिससे उपभोक्ता फोरम जाने में किसानों को समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
विपणन संघ :– सरदा लेंजवारा के धान संग्रहण केन्द्रों में मजदूरों की महीनों से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर विपणन अधिकारी को फटकार लगाते हुए 2 नवम्बर तक मजदूरी भुगतान नहीं होने पर सरदा रायपुर रोड़ में चक्काजाम करने की चेतावनी दी।
पीएचई विभाग :- जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे खराब पाईप को लेकर कहा की सभी पाईप उखाड़ कर सही लगाया जाए। इस पर पीएचई विभाग संज्ञान ले।
सिंचाई विभाग :- तांदुला जल विस्तार के तहत के ग्राम खुड़मुडा पर पर बने टार नहर व गब्दा में बने गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को फिर किसानों के अनुसार बनाया जाने की बात रखी, इसे विभाग ने स्वीकार किया जिसमे किसानों को सिंचाई में सविधा प्राप्त हो सके।
शिक्षा विभाग :- स्कूलों में कार्यरत रसोइया व सफाई कर्मियों का मानदेय जो कि अप्रैल से लंबित है वेतन लंबित होने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, मानदेय तत्काल भुगतान की बात रखी, नहीं तो इनके साथ विभाग को घेरने मजबुर होंगे।
स्टेट पावर कंपनी :- बिजली विभाग द्वारा 2018 में बेमेतरा क्षेत्र में हाईटेंशन टॉवर लगाया गया था, जिसका मुआवजा अधिकांश किसनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ठेकेदार गायब है, जमीन, फसल और पेड़ कटाई के मुआवजा के लिए किसान आज भी चक्कर काटने मजबूर है। इन्हे मुआवजा प्रदाय करने के साथ जवाबदेही तय करने कहा गया। वहीं भारी भरकम बिल का विषय भी गरमाया रहा जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां हो रही है।
=========
संजु जैन
सबका संदेश न्युज बेमेतरा=
7000885784