छत्तीसगढ़

नवागढ़ ब्लॉक के साहू समाज ने किया संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से सौजन्य मुलाकात

*नवागढ़ ब्लॉक के साहू समाज ने किया संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से सौजन्य मुलाकात

 

नवागढ़ – नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए साहू समाज वर्ग के लोगो ने किया संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे जी का फूल गुलदस्ता देकर स्वागत किया साहू समाज ने कुछ दिन पहले साहू भवन में माँ कर्मा माता जी का मूर्ति स्थापन किया गया था व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने युवा साहू संघ के लिए 25 लाख रुपये दिए तहसील साहू संघ के सभी सदस्यों ने किया विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे से सौजन्य मुलाकात किया गया इस अवसर पर तहसील साहू संघ के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये सभी साहू संघ के सदस्य फागु राम साहू प्रेमु साहू दिलीप साहू रामसागर साहू चंद्रपाल साहू ओमकार साहू प्रदीप साहू शांति लाल साहू अर्जुन साहू मनीष साहू मनी राम साहू दुजेय साहू डॉ कपिल साहू शंकर साहू राजेश साहू व वरिष्ठ साहू संघ उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button