नवाजे गए कोरोना संक्रमित शवों को सद्गति देने वाले सर्वधर्म वारियर
जश्ने ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी की नेक पहल, गरीबों की भी की मदद
भिलाई। कोरोना संक्रमण काल में शवों को सद्गति देने का नेक काम कर रहे सभी धर्म के लोगों को गुरुवार को एक मंच पर लाकर मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी ने सम्मानित किया। इंसानियत के लिए इन सभी लोगों को अहम योगदान को देखते हुए कमेटी ने इन सभी का सम्मान किया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कमेटी की ओर से यह आयोजन गुरुवार की दोपहर कब्रिस्तान हैदरगंज कैम्प-1 में रखा गया। जहां इस कोरोना संक्रमण काल में अंतिम संस्कार में पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए आर. जानसन, साहिल बेग, एस. मोनू, दिनेश वर्मा, अमनदीप, जय कुमार, धन्नूलाल जांगड़े और सोना साहू के समर्पण को कमेटी ने सराहा और सभी का सम्मान किया।
यह सभी कोराना योद्धा संपूर्ण नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम, मुस्लिम कब्रिस्तान और इसाई कब्रिस्तान में कोविड संक्रमित मृत लोगों के अंतिम संस्कार व कफन-दफन में लगे हुए हैं। कमेटी ने कोविड-19 से मौत होने पर कफन-दफन में संलग्न मुस्लिम कब्रिस्तान के गोरकुन (कब्र खोदने वाले) गुलजार अहमद, गुलशेर अहमद, मकबूल अहमद (चिंटू), चेतन, धनसिंह, मुकेश नौरंगे, दीपक नौरंगे, भागवत कुमार, शिवकुमार व दीपक को भी नवाजा।
कमेटी ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियों में गरीबों व जरूरतमंदों को शामिल करते हुए भी उनकी मदद की। जिसमें कब्रिस्तान गेट, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, सुपेला रेलवे क्रासिंग, सब्जी मंडी सुपेला और पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास गरीब-बेसहारा लोगों को कंबल व फलों का वितरण किया गया। कमेटी की ओर से 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मदर टेरेसा वृद्धाश्रम शांति नगर में नाश्ता व फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। इन सभी आयोजनों में मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी के शमशीर कुरैशी, मोहम्मद, सैयद, जफर, शमीम अशरफी, अमीन, बाबू हाफिजी, अब्दुल हफीज, शमशेर खान, मिर्जा मुकीम बेग, अब्दुल वहीद, वकील ईनाम, फिरोज खान, शादाब खान, अकबर अली बब्बू, शब्बीर कुरैशी, इकबाल अशरफी, अब्दुल सलीम, अतीक खान, सलीम, मुन्ना, खुर्शीद, वसीम रवानी, कदीर रजा, निजामुद्दीन, सईद, शरफुद्दीन, नवाब, अमीर, उस्मान अली, नसीब उल्लाह, सादिक रवानी, गुलजार अहमद, गुलशेर अहमद, कलीम खान, आसिफ, सादिक, जांनिसार अख्तर, नासिरुद्दीन, हुसैन, अब्बास और सलाहुद्दीन सहित तमाम लोगों की भागीदारी रही।