ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवा मुस्लिम संगठन दुर्ग द्वारा आज दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में 21 युवाओं ने रक्तदान किया
दुर्ग/कोरोना महामारी के चलते लोगों द्वारा रक्तदान न करने के कारणजिला चिकित्सालय में रक्त कि भारी कमी है अतः नवदृष्टि फाउंडेशन लगातार सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से अपील कर रक्तदान हेतु प्रेरित कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज युवा मुस्लिम संगठन द्वारा आज रक्तदान किया गया,मुस्लिम युवा संगठन के अध्यक्ष शरीफ खान रक्तदान शिविर के प्रमुख सहयोगी मोहम्मद आरिफ अशरफी व मोहम्मद ओवैश रज़ा ने कहा अपने शुभ दिन को यादगार बनाने व समाज को सन्देश देने इस से बेहतर कोई माध्यम नहीं है आज के इस शिविर में सभी समाज व वर्गों का पूर्ण सहयोग हमें मिल रहा है जिस से सामाजिक सौहाद्र का सन्देश भी समाज को जा रहा है
सलमान खान,मंसूर अली,मोहम्मद जीशान,जहीर खान,आफताब चौहान सहित 21 लोगों ने आज रक्तदान किया
नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,सूरज साहू व नयन पुरे समय ब्लड बैंक में उपस्थित रहे व रक्तदान प्रक्रीया में सहयोग किया
नवदृष्टि फाउंडेशन कि ओर से सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया !दुर्ग जिला चिकित्सालय के नेमा चंद्राकर तरन्नुम, आशा साहू ,जिज्ञासा कांडा महेंद्र चंद्राकर ,कीर्तन देशमुख ,रुपेश, चेतन ,कौशल, के सहयोग से रक्तदान सम्पन्न हुआ, रक्तदान शिविर की नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की व् कहा इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए