छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में “जीवन शैली और मोटापा: इसके प्रभाव“ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का सफल आयोजन

भिलाई/ जुनवानी /श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई एवं इंडियन एकेडमी ऑफपिडीयाट्रिक्स, दुर्ग भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 28/10/2020 को सायंकाल 3 बजे से किया गया। वेबीनार का विषय “जीवन शैली और मोटापा: इसके प्रभाव“ था, वेबीनार में बच्चों में किशोरावस्था एवं युवावस्था के दौरान मोटापा का कारण, परिणाम एवं निराकरण पर चर्चा की गयी। वेबीनार का प्रारंभ संयोजक श्री विकास चंद्र शर्मा ने विषय की प्रस्तावना एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ किया। आयोजक महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने वेबीनार हेतु आयोजित सर्वे के आंकडो एवं परिणामों की व्याख्या करते हुए “किकार्डियन रिदम“ पर प्रकाश डाला एवं विस्तारपूर्वक बताया कि अच्छी नींद का स्वस्थ जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। इसके पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंडियन एकेडमी ऑफ़पिडीयाट्रिक्स, दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष डॉ एन.एस. ठाकुर ने बताया कि मोटापा एक संवेदनशील विषय है जिस पर युवाओं को खुलकर चर्चा करने एवं इससे लड़ने की आवश्यकता है। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में शास. चिकित्सालय दुर्ग की शिशु रोग विभाग की सिनियर मेडिकल आफिसर एवं इंडियन एकेडमी ऑफ़पिडीयाट्रिक्स दुर्ग भिलाई की सचिव डॉ. सीमा जैन ने मोटापे के लक्षण एवं कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बी.एम.आई. अत्यंत महत्वपूर्ण सूचकांक है जो मोटापे को निर्धारित करता है। मोटापे के प्रकार एवं मोटापे से होने वाली समस्याओं पर भी डॉ. सीमा जैन ने प्रकाश डाला।

 

Related Articles

Back to top button