रासोटा मैदान पर भूमि को को सुरक्षित करने लगाया गया तार को अज्ञात चोर द्वारा पार कर दिया गया
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
पामगढ़ रासोटा कि मामला है प्रार्थी चंद्रसेन कुमार साहू पिता बाहर तू साहू उम्र 43 साल सकिन मेउं संस्था प्रबंधक रसौता कहां थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि खुश ग्राम रासौतामैदान पर भूमि को सुरक्षित करने हेतु तार जाली का एक क्विंटल 80 किलो कीमती 12744 रुपया खरीद कर धान खरीदी केंद्र को घेरा लगाया था उसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारी महोदय जांगिड़ श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में संदेही उत्तम लहरें पिता सुघनवा लहरें 60 वर्ष सकिन रासोटा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा एवं टाइगर लहरें पिता उत्तम लहरें 30 वर्ष साकिन रासोटा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर पूछताछ करने से जुर्म करना स्वीकार किए जिसके निशानदेही पर चोरी गए मशरू का एक क्विंटल 84 किलो अलग-अलग जालीदार 8 बंडल पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब तक कर कब्जा पुलिस लिया जाकर को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर जुडिशल रिमांड है तो माननीय न्यायालय में पेस कर जेल दाखिल किया गया है उप निरीक्षक आर एल टोंडे थाना प्रभारी थाना पामगढ़ एवं स्टाफ का योगदान रहा।