छत्तीसगढ़

500 रुपये के 195 नग और 50 रुपये के 16 नग नकली नोट जब्त

500 रुपये के 195 नग और 50 रुपये के 16 नग नकली नोट जब्त

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-

98300 रुपये के नकली नोट के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
500 रुपये के 195 नग और 50 रुपये के 16 नग नकली नोट जब्त
आरोपी के बताए ठिकाने से 1 लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर भी जब्त

बाइक में नकली नोट खपाने निकला था आरोपी राजेन्द्र कुमार गुलशन

फगुरम चौकी की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर की कार्यवाई…

– जांजगीर-चांपा जिले की फगुरम चौकी पुलिस ने बाइक सवार एक युवक से मुखबिर की सूचना पर 98 हजार 3 सौ रुपये का नकली नोट जब्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके खेत में बने एक कमरे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले एक लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर एवं अन्य सामान जप्त किया गया है।

दरअसल फगुरम चौकी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पिहरीद थाना मालखरौदा क्षेत्र का रहने वाला राजेंद्र कुमार गुलशन बाइक में नकली नोट लेकर खपाने निकला है सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने जब घेरा बन्दी कर आरोपी गुलशन को पकड़ा तक उसके पास से बड़ी मात्रा में 500 और 50 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए साथ ही उसकी निशानदेही से लेपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर जब्त किए गए। थाने आकर नोटों की गिनती की गिनती की गई तब 500 रुपये के 195 नग और 50 रुपये के 16 नग नोट कुल 98300 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button