छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ में एक आरोपी सहित 98,000 हजार का नकली नोट बरामद किया गया

छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकली नोट बनाने के सामान के और 98000 के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में हुई है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस गांव में रहने वाले राजेंद्र कुमार गुलशन नकली नोट बनाने और उसे मार्केट में इस्तेमाल करने का काम करता है। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू की जिसमे  सूचना सहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर पिहरीद गांव में राजेंद्र कुमार गुलशन के ठिकाने पर दस्तक दी। और राजेंद्र कुमार गुलशन पकड़ा गया। मौके से 98000 नकली नोट, नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनर आदि भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी राजेंद्र कुमार गुलशन के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button