Uncategorized

रायपुर : रेट्रोफिटिंग नलजल योजना से होगी पेयजल व्यवस्था बेहतर

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में रेट्रोफिटिंग योजना से पेयजल व्यवस्था और भी बेहतर हो रही है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण आंचलों में पेयजल व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 53 करोड़ 7 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा इस आशय का  आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोसमतरा में नलजल योजना के लिए 83 लाख 85 हजार रूपए और घानाघाट ग्राम में 75 लाख 34 हजार रूपए की नलजल योजना के लिए स्वीकृति दी गई है। इसी तरह मुंगेली विकासखंड के ग्राम चकरभट्टा में 77 लाख 9 हजार रूपए, ग्राम खेड़ा में 54 लाख 58 हजार रुपए और रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेतनगर में 59 लाख 75 हजार रूपए, बरमकेला विकासखंड के ग्राम अमुर्रा में 70 लाख 25 हजार रूपए, घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम भालूमार में 54 लाख 22 हजार रूपए और रायगढ़ विकासखंड के ग्राम सांघीतराई में 62 लाख 91 हजार रुपए के लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के स्थापना की स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button