छत्तीसगढ़

मुख्यालय से पटवारी लापता रहता है सौंपा ज्ञापन

मुख्यालय से पटवारी लापता रहता है सौंपा ज्ञापन
अजय शर्मा सब का संदेश
अकलतरा नरियारा में हल्का पटवारी द्वारा लगातार कार्यालय में अनुपस्थित रहने के चलते ग्रामीणों व विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरियारा इकाई के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही नरियारा में स्थाई पटवारी की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत नरियारा में बहुत लंबे समय से पटवारी अनुपस्थित है जिसके चलते ग्राम वासियों को कृषि पंजीयन एवं विद्यार्थियों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अतिरिक्त अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में भी ग्राम वासियों को परेशानी हो रही है तहसीलदार कार्यालय के द्वारा ग्राम पकरिया के पटवारी को नरियारा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया लेकिन ग्राम पकरिया का पटवारी नरियारा में नहीं आते जिसके चलते छात्र छात्राओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा कोई भी कार्य लेकर उसके पास जाने पर टालमटोल किया जाता है आज तहसीलदार कार्यालय में नायब तहसीलदार अकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही नरियारा में स्थाई पटवारी नियुक्ति करने की मांग की गई है ज्ञापन कार्यक्रम मैं निखिल चक्रधारी आशीष खांडे धर्मेंद्र साहू अमर साहू बहुत से लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button