विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगी जिला अस्पताल में पहुँच मार्ग

विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगी जिला अस्पताल में पहुँच मार्ग
देव यादव
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी के प्रयासों से बेमेतरा जिला अस्पताल मुख़्य मार्ग से जुड़ेगा ज्ञात हो कि जिला अस्पताल बेमेतरा में अब तक पहुँच मार्ग नही होने से मरीजो तथा परिजनों को बरसात के मौसम में मुख्य मार्ग से जिला अस्पताल के आर्च तक पहुँचने में हिचगोले खाने पढ़ते थे जिसे विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने गम्भीरता से लेते हुए लोक निर्माण मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी के समक्ष समस्या को रखा जिस पर लोकनिर्माण मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी ने सवेदनशीलता का परिचय देते हुये *पहुच मार्ग निर्माण एव पुलिया निर्माण हेतु 50 लाख रुपये* की स्वीकृती प्रदान की है,जिससे मरीजो को अस्पताल पहुचने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो *विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने इस सवेदनशीलता हेतू छ.ग.राज्य शासन सहित लोक निर्माण मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है मन
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395