छत्तीसगढ़
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यालयों में दिलायी गयी सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यालयों में दिलायी गयी
सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा
नारायणपुर, 27 अक्टूबर 2020 – ‘सतर्क भारत समृद्ध भारत’ के तहत आज से दो नवंबर 2020 तक सतर्कता जागरूता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आज 27 अक्टूबर को जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली गई। इसमें अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना तो रिश्वत लेने और ना ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने और जनहित में कार्य करने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई।