छत्तीसगढ़

गौमाता अनंत पुण्यो के फल देने वाली ।। ।।पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री वृंदावन

।। गौमाता अनंत पुण्यो के फल देने वाली ।।
।।पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री वृंदावन।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

जिला कबीरधाम अंतर्गत विकासखंड पंडरिया के अंतिम छोर में बसे ग्राम पटूवा में विगत 27 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम सरपंच एवं ग्राम वासियों के द्वारा गौठान में किया गया है।
ज्ञात हो कि भागवताचार्य पंडित श्री मनोज कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम का एक संकल्प है कि वह 1108 श्रीमद् भागवत महापुराण का पारायण गौ माता के पवित्र स्थल गौठान में करेंगे। इसी कड़ी में पंडरिया विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर के सहयोग से ग्राम पंचायत पटूवा के सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा यह पवित्रतम आयोजन किया गया है। विगत 28 अक्टूबर बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा अंतर्गत हिरण्याक्ष वध एवं विदुर जी के कथा के पवित्रतम वर्णन के साथ ही साथ गौ माता के वर्णन में पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि गौ माता विश्व की माता है और साथ ही साथ अनंत गुणों के दात्री हैं। हम अपने कष्टों को लेकर गौ माता के पास जाएं और अपने कष्ट को उनके कानों में बोलकर उनके निवारण के लिए हम प्रार्थना करें निश्चित ही वह कष्ट हमारे जीवन से दूर चली जाती है। साथ ही साथ हमें गौ माता को प्रत्येक दिन अपने हाथ से कुछ ना कुछ खिलाना चाहिए एवं एक गृहस्थ का प्रथम धर्म होता है कि वे गौ माता की सदा निश्चल, निष्काम मन से देखभाल करें । इस आयोजन में यजमान मनोज श्रीमती मंजू चंद्रवंशी, हीराराम श्रीमती संतोषी बाई यादव, मेघवा श्रीमती अघनिया, राजकुमार इस आयोजन के सहयोगकर्ता ग्राम पंचायत पटूवा के सरपंच श्रीमती संतोषी बाई चंद्राकर राजेश्वर चंद्राकर, उप सरपंच अदूराम यादव ,पूर्व उपसरपंच श्रीमती प्रतिमा चिंताराम चंद्राकर, पंच टेकराम ददुआ चंद्राकर, श्रीराम यादव, श्रवण चंद्राकर, राधे लाल चंद्रवंशी, देवनाथ चंद्रवंशी खेलन पटेल,प्रकाश चन्द्राकर,शिवा ध्रुव,बैसाखू निषाद, के साथ ही साथ शास .पूर्व माध्यमिक शाला पटूवा के शिक्षक राधेश्याम चंद्राकर प्राथमिक विभाग से हेमंत ठाकुर आदि लोगों का सहयोग से यह आयोजन संचालित है। इस आयोजन में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन भी किया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button