धान ख़रीदी केंद्र को बदलने किसानों ने मुख्यमंत्री के पिता जी को सौपा ज्ञापन
धान ख़रीदी केंद्र को बदलने किसानों ने मुख्यमंत्री के पिता जी को सौपा ज्ञापन
दामापुर क्षेत्र के लगभग 10-12 गांव के किसान आज श्री नन्द कुमार बघेल जी एवं अपर कलेक्टर सिदार जी को ज्ञापन सौप अपनी व्यथा सुनाई ज्ञात हो की कुछ दिन पहले धान ख़रीदी हेतु मौहामड़वा में भूमि पूजन किया गया आज मौहामड़वा एवं क्षेत्र के किसानों ने इस जगह के विषय पर कहा की यह भूमि गौचर एवं खेल मैदान हेतु सुरक्षित रखा गया है क्योंकि पूर्व में मिनी स्टेडियम हेतु पंचायत द्वारा प्रस्तावित है तथा स्टेडियम पास होने के कगार पर है इसके अलावा दिन भर गांव भर के जानवर इसी जमीन पर चरवाही करते हैँ बच्चे खेलते हैँ एवं जिनके घर शौचालय नहीं ओ इसी जमीन के माध्यम से आना जाना एवं उपयोग करते हैँ, इसके अलावा क्षेत्र के सभी किसानों का राय है की मुख्य मार्ग से उक्त जमीन तक जाने हेतु जो मार्ग है उसमें एक छोटी चार पहिया के अलावा एक मोटर साइकिल नहीं निकल पायेगा उस स्थिति में आवागमन में भारी परेशानी होगी उसके अलावा उक्त स्थान तक पहुंचने से पहले दो बार 11kb बिजली तार के निचे से गुजरना पड़ेगा जो बहुत ही निचे होने के कारण दुर्घटना घटने की सम्भावना बनी रहेगी उसके अलावा ख़रीदी केंद्र तक पहुंचने हेतु जिस सड़क का उपयोग किया जायेगा उस सड़क से चिपका हुवा दोनों तरफ घनी आबादी की बस्ती है एक तो एकदम सकरा सड़क है उसके बाद सड़क से लगा हुवा घर है उसके ऊपर अपने जानवरों को सभी लोग सड़क किनारे बांधते है व दिन भर बच्चे उसी सड़क में खेलते रहते हैँ इस पार से उस पार होते हैँ जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है वंही किसानों ने कहा की इससे शासन को भी धान ख़रीदी के बाद अपने धान को ट्रक से धान उठवाने में भारी परेशानी होगी सभी किसानों ने उक्त स्थान का निरिक्षण कर पुनः विचार करने की निवेदन कलेक्टर महोदय से किये आज के कार्यक्रम में मौहामड़वा अतरिया कोदवा खैरा बंशापुर जैतपुरी पटुवा बमईपुर बहबलिया पँवरजली नवांगांव के किसान मौजूद रहे