जो लोग स्व अजीत जोगी जी के निधन के बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं, उसमें जाने का सवाल ही नहीं उठता – अमित जोगी

*जो लोग स्व अजीत जोगी जी के निधन के बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं, उसमें जाने का सवाल ही नहीं उठता – अमित जोगी*
*मेरे पिताजी के बारे में न जानने वाले उनकी आत्मकथा पढें – अमित जोगी*
*जिनको कांग्रेस प्रवेश करने का शौक़ है, वे पंजा छाप से उपचुनाव लड़े*
*गौरेला-पेंड्रा-मरवाही*– | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी विधायक देवव्रत सिंह के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी मेरे स्वर्गीय पिता श्री अजीत जोगी जी के निधन के बाद भी उनका लगातार अपमान कर रहे हैं, उस पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है।
ऐसा कुछ लोग उपचुनाव के ठीक पहले अचानक क्यों कह रहे हैं, ये तो वो ही बता पाएँगे।मैं उनको जोगी जी की आत्मकथा पढ़ने की सलाह ज़रूर दूँगा।उनकी सारी ग़लत फ़हमी मिनटों में दूर हो जाएगी।
जिनको कांग्रेस प्रवेश करने का शौक़ है, वे पंजा छाप से उपचुनाव लड़े। उनका जवाब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बखूबी देना जानती है! अपनी ज़मानत बचा पायें तो अजूबा होगा। सीएम भूपेश की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
अमित जोगी ने कहा कि जिन्होंने ने मेरे पिता जी और मुझे झीरम घाटी के नरसंहार का दोषी और अंतागढ़ में पार्टी विरोधी साबित करना चाहा, ऐसे ‘जोगेरिया’ से पीड़ित प्राणियों को अपने दिमाग़ का इलाज कर लेना चाहिए।दुर्भाग्य से वे आज प्रदेश की बागडोर सम्भाल रहे हैं। ऐसे लोगों की जगह मंत्रालय में नहीं बल्कि पागलखाने में होनी चाहिए।