छत्तीसगढ़

किरंदुल-बचेली मुख्य सड़क के किनारे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाई गई है।जिसे संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन तरीके से इसका निर्माण कराया गया है

 

एंकर – किरंदुल-बचेली मुख्य सड़क के किनारे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाई गई है।जिसे संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन तरीके से इसका निर्माण कराया गया है जिसके कारण कॉम्प्लेक्स के कई दीवारों में दरारें भी आ गई है साथ ही कॉम्प्लेक्स के छत से पानी का रिसाव भी हो रहा है।आपको बता दें इस कॉम्लेक्स का निर्माण वर्ष 2018-19 में एनएमडीसी के सौजन्य से राशि स्वीकृत की गई थी और लोक निर्माण विभाग द्वारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु ठेकेदार दीपक नायर को कार्य सौंपा गया था और 49.78 लाख की लागत राशि से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कर तो दी गई है जो काफी गुणवत्ताहीन है और बिजली पानी एवं शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

 

इस सम्बन्ध मे स्टेट मेंट लेने गए सवाद दाता के द्वारा जब प्रश्न किया गया ठेकेदार बौखला कर रुपये माग करने का आरोप ठेकेदार के द्वारा लगाया जाता और एफ आई आर की धमकियाँ भी दी जाती है

 

पी डब्ल्यू डी विभाग दन्तेवाड़ा के सब इंजिनियर जोसफ थामस फोन उठाना उचित नहीं समझ रहे है

 

Related Articles

Back to top button