हनुमान जयंती पर हिन्दू युवा मंच 20 को निकालेगी शोभायात्रा

दुर्ग। हिन्दू युवा मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर 20 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे ग्रीन चौक से प्रारंभ होगी। कार्यकर्ता इस शोभा यात्रा में पूरे शहर से जुटेंगे। हिन्दू युवा मंच के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्मग्रन्थो में उत्साह,वीरता और निर्भीकता के सबसे बड़े प्रतीक हनुमानजी है। हनुमानजी की आराधना और युवाशक्ति के जागरण का उद्देश्य लेकर इस शोभायात्रा का आयोजन निरन्तर किया जाता है। युवाओं की धर्मपरायणता पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगाया जाता रहा है, लेकिन दुर्ग के युवाओं ने हमेशा अपनी धर्मपरायणता का बढ़चढ़ कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। संगठन के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ इस शोभयात्रा में सम्मिलित होंगे। हिन्दू युवा मंच द्वारा श्रीहनुमानजी जन्मोत्सव को दुर्ग में जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया जाता है और विगत आठ वर्षों से इस दिन सन्गठन कार्यकर्ताओं को एकजुट कर युवाशक्ति को संगठित करने का कार्य कर रहा है। श्रीरामभक्त हनुमानजी हिन्दू युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है,हनुमानजी जैसी इच्छाशक्ति और संकल्पशीलता रखकर समाज के प्रत्येक युवा स्वयं को सिद्ध करके दिखा सकते हैं, ऐसे अवतार के प्राकट्य दिवस पर सभी हिंदू युवा एकजुट होकर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। श्रीहनुमानजी जन्मोत्सव की शोभायात्रा 20अप्रैल दिन शनिवार को शाम 4 बजे शहीद चौक(ग्रीन चौक),दुर्ग से भगवा ध्वज लहराते जिसमे हजारो की संख्या में सन्गठन कार्यकर्ता भाग लेंगे, ढोल नँगाड़ो की थाप से सारा माहौल बजरंगबली मय होगा। नगर भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा का समापन पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में रात्रि 8 बजे महाआरती के पश्चात होगा।