ज्ञात हो कि विगत दिवस बिरकोना निवासी भाई श्री योगेश शर्मा का स्वर्गवास हुआ था। उनके परिवार को समिति के तत्वावधान में समाज से 1 लाख 2 हजार की श्रद्धांजलि राशि

ज्ञात हो कि विगत दिवस बिरकोना निवासी भाई श्री योगेश शर्मा का स्वर्गवास हुआ था। उनके परिवार को समिति के तत्वावधान में समाज से 1 लाख 2 हजार की श्रद्धांजलि राशि प्राप्त हुई थी जिसमे 46 हजार 500रुपये उनकी क्रिया के लिए प्रदान की जा चुकी थी। बाकी राशि उनकी बहन के नाम मे 15 दिवस में फिक्स डिपॉजिट करने का निर्णय लिया गया था।
उनके परिवार को राशि सौपे जाने के 13वे दिन ही आज दिनाँक 27 अक्टूबर को उनकी बहन के नाम 50000₹(पचास हजार रुपये मात्र) 2 वर्ष के लिए फिक्स डिपॉजिट कर उनके परिवार को बैंक से प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया गया। आगामी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनः उनके परिवार को उस राशि मे से बची हुई 5500₹ (पांच हजार पाँच सौ रुपये) नगद भी प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र शर्मा, संरक्षण कर्ता मंडल से श्री कृपालु शर्मा, श्री चंद्रभूषण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिव्यप्रकाश शर्मा, सलाहकार मंडल से – श्री संजय शर्मा, श्री प्रफुल्ल शर्मा, श्री उदय शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा, सह कोषाध्यक्ष- श्री नीलभद्र शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा जी महामंत्री श्री अभिषेक शर्मा, सचिव श्री विवेक शर्मा एवं सह सचिव श्री शुभम शर्मा उपस्थित थे। सभी मिलकर परिवार के मुखिया श्री गिरिधर शर्मा एवं उनकी पुत्री कु0 अनामिका पांडेय को एफ0डी0 की बॉन्ड और नगद राशि सौपी।
जमा राशि की प्रमाणपत्र(बांड) सबके समक्ष प्रेषित है
सूचनाकर्ता
आ0शा0यु0क0समिति छत्तीसगढ़