20 वी सदी कि जिंदगी जीने के लिए त्रस्त है मजबूर वश18 वी सदी मे जीना पड रहा है पंचायती क्षेत्र के लोगो को

20 वी सदी कि जिंदगी जीने के लिए त्रस्त है मजबूर वश18 वी सदी मे जीना पड रहा है पंचायती क्षेत्र के लोगो को
किरंदुल रिंग रोड नं 04 मे कुडा दान में कचरे का अम्बार लगा हुआ है कोडेनार सरपंच को पंचायत में निवासरत लोगो के द्वारा अनेकों दफा बोला गया हे कि कुडे दान से कचरा उठाकर फेकवाने व स्टेट लाईट सालो से बंद होने के कारण रात्रि काल मे पैदल चलने वालो को टार्च या फिर मोबाइल का सहारा लेना पडता है स्टेट लाईट के बंद होने से काफी दिक्कतों सामना करना पड रहा है स्टेट लाईट चालू करने के लिए लोग परेशान हो चुके हैं मगर सरपंच अपने सत्ते के नशे मे चुर है सरपंच महोदया के पति देव सुनिल जैन कहना है कि आप जाईए कलेक्टर महोदय को लिखित रूप में कंप्लेंट कर दो जब तक काग्रेस की शासन छत्तीसगढ़ मे है मेरा कोई एक बाल भी बाका नहीं कर सकता है
पंचायती क्षेत्र में निवास रत लोगों का कहना है कि अपने किये गए वादा खिलाफी का रास्ता अपना लिया है कोडेनार पंचायत के सरपंच श्रीमती मीना मण्डावी 15 वर्ष बीजेपी का दामन थामी हुई थी मगर काग्रेस का शासन काल छत्तीसगढ़ राज्य में आते ही काग्रेस ज्वाइन कर ली और सरपंच पद मे विजय हासिल कर ली.
मीना मंडी जैन परिवार से ताल्लुक रखती है तो मंडावी कैसे हुई जो एक जांच का बिषय है शासन प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा मे लीन है देखना है कब आंख खूलती है कब होती है जांच सवाद दाता के द्वारा अपना कर्तव्य पुरा किया आगे कि कार्य वाही जिला प्रशासन कि ह