कोंडागांव में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया विजयदशमी का पर्व, हुआ 10 फिट के रावण का दहन
कोंडागांव। बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयादशमी के अवसर पर कोंडागांव में सोमवार को किया गया 10 फिट के रावण का दहन। कोरोनकाल के चलते शाशन के निर्देषों का पालन करते हुए कोंडागांव के ग्राम देवी शीतल माता मंदिर के सामने मैदान में 10 फिट ऊंचाई के रावण का पुतला निर्माण किया गया था जिसका दहन सूर्यास्त होते ही पूरे रीति रिवाज और संस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन के उपरांत किया गया। हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हर वर्ष किये जाने वाले रावण दहन के कार्यक्रम स्थल में थोड़ा परिवर्तन किया था ताकि लोगो की भीड़ ज्यादा इकट्ठी ना हो। फिर भी स्थानीय लोगों में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने का अच्छा खासा उत्साह देखा गया और भारी संख्या में लोग इस दशहरे का पर्व मानने पहुँचे हुए थे। भीड़ को नियंत्रित करने कोंडागांव पुलिस बल मोके पर पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ था और लोगो को मास्क पहनने के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा था।
http://sabkasandesh.com/archives/82213
http://sabkasandesh.com/archives/82186
http://sabkasandesh.com/archives/82159
http://sabkasandesh.com/archives/82138
http://sabkasandesh.com/archives/81704
http://sabkasandesh.com/archives/81944