क्षेत्र में मनाया हर्षोल्लास से विजयादशमी ।।

।। क्षेत्र में मनाया हर्षोल्लास से विजयादशमी ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंडा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी को क्षेत्र के आस-पास के गांव में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें हालांकि शासन द्वारा जारी निर्देश किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क लगाना अनिवार्य है एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का भी पालन किया जाना है। लेकिन इस दिशा निर्देश का पालन कहीं-कहीं पर ही दिखा शेष जगहों में छोटे-छोटे बच्चे माताएं बहने एवं पुरुष वर्ग इस दिशा निर्देश का पालन नहीं करते हुए भी दिखाई दिए।
।। ग्राम पंचायत हथमुड़ी में मनोकामना पूर्ति के लिए महिलाओं ने पाठपीढवा ली ।।
कहा जाता है कि मां दुर्गा मैया के अनंग रूप जेवरा भवानी के पाठ पीढ़वा को जमीन में लेट कर अपने ऊपर से गुजार देने से माताओं की मनोकामना पूरी होती है जिसके पालन करते हुए ग्राम पंचायत हथमुड़ी की माताओं ने जमीन में पेट के बल लेट कर अपने ऊपर से जवारा भवानी की पाठ पीढवा को अपने ऊपर से गुजारा। विजयदशमी के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत कुंडा से सरपंच महेश्वर साहू, उपसरपंच सुमति उमेश चंद्राकर, हथमुड़ी से सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी, उप सरपंच श्रीमती शशि गोवर्धन चंद्रवंशी, पेंड्रीकला से सरपंच श्री जलेश्वर चंद्राकर, खमरिया से सरपंच एवं उपसरपंच के साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र से समस्त जनप्रतिनिधियों ने जनता की खुशहाली के लिए जनता को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी । वहीं पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती समुंद सेवा राम कुर्रे, जनपद सदस्य श्रीमती अंजलि कृष्णा चंद्राकर, जनपद सदस्य नंदलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य अश्वनी यदु, आदि लोगों ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।