छत्तीसगढ़

ग्राम धरहर में धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

 

ग्राम धरहर में धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरहर में शारदीय नवरात्र में नौं दिन तक पूजन-अर्चन के बाद सोमवार को मां दुर्गा का विसर्जन किया गया इस वर्ष ग्राम धरहर में लगभग 3 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी जिसमें से कुछ प्रतिमाएं धरहर बस स्टैंड मार्ग मूड़ा टोला चक्की मील के पास स्थापना की गई थी,

कोरोनावायरस महामारी बीमारी को देखते हुए नियमानुसार किया गया दुर्गा विसर्जन,

वहीं विभिन्न समितियों के सदस्य व भक्त जन विसर्जन के दौरान गाजे बाजे की धुन में रंग गुलाल से सराबोर रहे,
वाहन पर प्रतिमाओं को लेकर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे

दुर्गा पूजा पंडालों में विराजमान प्रतिमाओं को खर्रा तालाब में विसर्जित किया गया दुर्गा माता की दर्शन करने के लिए लोग घरो से बाहर निकल पड़े

इस अवसर पर दुर्गा समितियों द्वारा स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की पूर्णाहुति के बाद विसर्जन का कार्य आरंभ हुआ

विसर्जन से पूर्व पूजा पंडालों में पारंपरिक सिन्दुर पूजन किया गया, इस दौरान द्वार द्वार पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ भाव भीनी विदाई दी गई

मां दुर्गा के जयकारे के साथ बड़ी संख्या में भक्त हर्षोल्लास से यात्रा में शामिल हुये

वहीं कई भक्त माता की भक्ति में लीन होकर झुपने लगे थे ऐसे कई भक्तों ने मां दुर्गा के सामने झुपते तालाब तक जा पहुंचे

दुर्गा प्रतिमाओं को कई अलग-अलग स्थानों पर विसर्जित किया गया है

 

ग्राम में मां दुर्गा की प्रतिमा को भ्रमण करवाने के बाद,जयकारा लगाते हुए तालाब पहुंचकर पंडित द्वारा मंत्रो उच्चरण कर विधि विधान व् आरती के साथ विसर्जन किया गया

दुर्गा समितियों के सदस्य
इस दौरान हरिश्चंद्र, संतोष,अटल,दीपक,शिवलाल, बिहारी, गणेश,लालमन, गोविंद,डीगेश, रोहित, लीलाधर,नोहर,रजन, राजेश,नन्हु, संदेशवाहक प्रमोद कुमार सोनवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button