छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
इंदु आईटी स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा में मत्था टेका

भिलाई। इंदु आई टी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बैसाखी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। स्कूल के बच्चे बैसाखी पर्व मनाने हेतु पंजाबी वेशभूषा में आए थे। शिक्षको के द्वारा उन्हे सेक्टर -6 गुरुद्वारे ले जाया गया, जहा बच्चों एवं शिक्षको ने माथा टेका ओर प्रसाद ग्रहण किया। इस प्रकार शिक्षको द्वारा बच्चों को बैसाखी पर्व के महत्त्व को बताया गया। सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक बैशाखी पर्व मनाया। इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर एस.,एम.उमक, डायरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक , यशोवर्धन उमक , प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, कक्षा इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी नें बच्चों के इस कार्य की सराहना करते हुए बैशाखी पर्व की बधाई दी।