हत्या के प्रयास में मारपीट करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पाटन पुलिस द्वारा कायमी के महज 1 घंटे के भीतर किया आरोपियों को गिरफ्तार
प्रार्थी गोवर्धनपुरी गोस्वामी पिता लीला पुरी गोस्वामी उम्र-67 निवासी फुण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, उसने पुलिस को बताया कि दि.25/10/20 के शाम 7:30 बजे अपने गांव के नंदू के दुकान से वापस अपने घर जा रहा था कि तभी गांव मुख्य रोड पुलिया के पास आरोपी दुर्गा मूर्ति को कितने में खरीदे हो कि बात पर गाली गलौज कर तीन आरोपी हत्या करने की नियत से मारपीट करने लगे, जिसमें प्रार्थी का लड़का और उसकी पत्नी बीच बचाव करने आये तो लड़का शिवम उर्फ शेजपुरी गोस्वामी के पीठ में चाकू लगा है और आहत गोवर्धन गोस्वामी के सिर में और श्रीमती गोमती गोस्वामी के हाथ एवं पीठ में चोट लगा है इसके लड़के को गंभीर चोट लगी है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित यादव करन यादव और एक नाबालिग लड़के के विरुद्ध अपराध क्रमांक -148/20 धारा 294 506 323 341 307 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध के विवेचना में लिया गया और कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना पाटन से निरीक्षक शिवानंद तिवारी उपनिरीक्षक सुधांशु प्रधान आरक्षक ठाकुर राम यादव आरक्षक होमन साहु महेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी रोहित यादव की तारीख की राम यादव उम्र 18 वर्ष करण यादव उम्र 18 वर्ष एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।