आज राष्ट्रीय बजरंग दल की जम्मू महानगर की टीम की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया
आज राष्ट्रीय बजरंग दल की जम्मू महानगर की टीम की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने की उन्होंने कहा की हमारी हिंदू सभ्यता हमारी संस्कृति मैं शस्त्र पूजन की यह प्रथा 5000 साल पुरानी है उसी के तहत अपनी
संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए और देश के युवाओं को यह बताते हुए कि अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए उसको आगे बढ़ाना होता है उन्होंने कहा कि जिस देश में शास्त्र नहीं पढ़े जाते उस देश की संस्कृति खत्म हो जाती है और जिस देश मैं शस्त्र नहीं उठाए जाते वह देश खत्म हो जाता है हमारे देश में शस्त्रों का विशेष महत्व है हमारे सभी देवी देवताओं के हाथ में शस्त्र है 5000 वर्ष पहले
महाभारत काल मैं जब पांडव अज्ञातवास में थे तो अर्जुन ने अपने शस्त्र बड़ वृक्ष के ऊपर छुपा दिए थे बांधकर जब उन शस्त्रों को निकालकर अर्जुन ने युद्ध किया कौरवों के साथ तो पहले उन्होंने शस्त्रों का पूजन किया तभी से शस्त्र पूजन की प्रथा शुरू हुई अब हर वर्ष हिंदू समाज में विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन किया जाता है इस प्रथा को आगे बढ़ाते हुए आज जम्मू महानगर की टीम जिसमें अध्यक्ष आस्तिक होली और महामंत्री रिशव हिन्दू की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर बहुत सारे नए कार्यकर्ता राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम में शामिल हुए और उन्होंने अपनी हिंदू संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए प्रण लिया इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें अनिरुद्ध दीपक मलंग कौशल, सचिन शेर सिंह वीरेंद्र गुलशन धीरू अंकित रोहित आनंद, अनमोल राहुल आदि 150 के करीब कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है