छत्तीसगढ़

सिवनी सेक्टर प्रभारी विधायक शैलेश पांडेय की अगुवाई में धुआंधार ताबड़तोड़ जनसंपर्क

सिवनी सेक्टर प्रभारी विधायक शैलेश पांडेय की अगुवाई में धुआंधार ताबड़तोड़ जनसंपर्क

छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही को लेकर सरगर्मी जोरों शोरो पर है पार्टी के आला नेताओं का दौरा जारी है, वही मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार एक योद्धा की तरह हर मुश्किल से निपटने को तैयार है, वही सिवनी सेक्टर प्रभारी की कमान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को सौंपी गई है, वही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के सहजता और सरलता स्वभाव के मृदुभाषी से जनमानस में धुआंधार भीड़ देखी जा रही है, उनके अनोखे व्यक्तित्व के प्रभाव का ही परिणाम है कि जनमानस उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनती देखती नजर आ रही है, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय जनमानस को संबोधित करते हुए कहा, हम मरवाही क्षेत्र के विकास पर विश्वास करते हैं, जो हक मरवाही क्षेत्र का है, वह हक से अभी तक मरवाही क्षेत्र की जनता दूर थी, अब वह समय आ गया है कि मरवाही क्षेत्र की जनता का हक उसे लौटा दिया जाए, क्षेत्र की जनता विकास चाहती है, विकास का परिमाप कांग्रेस सरकार है, कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों को समय से पहले देकर अपना वादा निभाया है, भूपेश सरकार ने विकास की गंगा बहाते हुए करोड़ों रुपए की सौगातें देकर विकास का खजाना खोल दिया है, मरवाही क्षेत्र का अधिकृत प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव जो ध्रुव तारा की तरह हमेशा चमकने वाला वह सितारा है, जो सबको रोशनी देगा, वह अंधकार की तिमिर को विकास की रोशनी से दूर करेंगे,इन्होंने ना सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि जनमानस में अपनी सरलता और सहजता से छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग के दिलों में भी खासा जगह बनाई है, उनकी ये खासा लोकप्रियता ही उनकी अनूठे व्यवहार को प्रदर्शित करता है, जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सेक्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा, जनपद सदस्य द्वारे कैवर्त, जिला अनुसूचित जनजाति महामंत्री सुरेंद्र कंवर, बूथ प्रभारी एवं कांग्रेसी नेता संजय गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button