BEMETARA:सुरक्षित दशहरा मनायें, ख़ुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें- डा.आशुतोष चतुर्वेदी एसडीएम साजा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/FB_IMG_1603356499106.jpg)
बेमेतरा:दशहरे के अवसर पर डा.आशुतोष चतुर्वेदी एसडीएम साजा ने सभी तहसीलदारों, थाना प्रभारी, सीएमओ, सीईओ को निर्देशित करते हुए दशहरा के लिए जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करवाने और आयोजकों तथा अन्य उल्लंघन करने वालों पर सख़्त वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया है।
साथ ही एसडीएम साजा ने सभी से ज़्यादा भीड़ भाड़ से बचने, आवश्यक रूप से मास्क ( मुँह ढाँकने) का इस्तेमाल करने, दशहरा के गाइडलाइन्स का शत प्रतिशत पालन करने अपील की है और उल्लंघन कर्ताओं के बारे में सूचना देने का आग्रह किया है। ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।
ध्यान देने लायक़ है कि, विगत प्रयासों और जनसहयोग के कारण जहाँ कोरोना के प्रसार की दर में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है वहीं भीड़भाड़ वाले अनियंत्रित आयोजनों से इन पूरे प्रयासों पर पानी फिर सकता है और मामले एकाएक भारी मात्रा में बढ़ सकते हैं। इसलिए हर किसी को जागरूक रहने की और ख़ुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने की ज़रूरत है।
गाइडलाइन का पालन कराने और उल्लंघन पर नज़र रखने लगायी गयी मैजिस्टीरीयल ड्यूटी:
ऐसे सभी उल्लंघन के मामलों और देर रात भीड़-भाड़ पर नज़र रखने और नियमानुसार कार्यवाही करने साजा क्षेत्र में दंडाधिकारी ड्यूटी लगायी गयी है।
*गाइडलाइन का पालन कराने और उल्लंघन पर नज़र रखने साजा एसडीएम ने लगायी गयी मैजिस्टीरीयल ड्यूटी*
==========
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784