राज्य सरकार की ढीली प्रशासन व्यवस्था व नाकामी की वजह से बढ़ आपराधिक मामले- केदार कश्यप
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार एक के बाद व कोंडागांव जिले में हो रहे दुष्कर्म व फासी लगाने वाले मामले को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है इस विषय पर केदार कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार की ढीली प्रसासन व्यवस्था व नाकामी इसका सबूत है जहाँ एक महीने के अंदर जिला कोण्डागाँव के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्महत्या व दुष्कर्म के मामले सामने आए है। साथ ही आदिवासी पदाधिकारी से पुलिस थाना प्रभारी विश्रामपुरी द्वरा 1 लाख की रकम की मांग की गई जिसको लेकर आज सर्व आदिवासी समाज द्वरा अपने मांगो को लेकर सड़क पर 10 बिंदु पर मांग को लेकर उतरने को मजबूर हुए है भूपेश सरकार में प्रदेश भर में घोटाले सहित पुलिस प्रसासन के इस घटिये रवैए की तीखी आलोचना किया है साथ ही लगातार हो रहे इन घटनाओं में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है
इस मामले में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि युवती का 7 लड़कों ने बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में रुपए लेकर युवकों को छोड़ दिया इस बात से दुखी होकर उस युवती ने जान दे दी थी उसके बाद ग्राम क़रारमेटा कोकरलपारा में एक युवती ने फासी लगाया साथ ही बनजोड़ा में भी नाबालिक ने फासी लगाया फिर आज हिचका में भी कुछ माह पूर्व एक नाबालिक ने अज्ञात कारण से फासी लगाना जिससे आज उसके शव को उत्खनन कर पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेजा गया। मुझे लगता है कांग्रेस के बड़े नेताओं को छत्तीसगढ़ की ओर भी देखना चाहिए। पिछले 9 महीने में 1500 से ज्यादा बलात्कार छत्तीसगढ़ में हुए। राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ की ओर ध्यान देना चाहिए।
इस बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी ने भी आज ग्राम हिचका में 15 वर्षीय नाबालिक मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की साथ ही उन्होंने पुलिस थाना धनोरा क्षेत्र में हो रहे अपराध पर कार्यवाही कर परिवार को इंसाफ देने की बात कही साथ ही 3 दिन पूर्व थाना विश्रामपूरी में एक आदिवासी भोले भाले व्यक्ति से जेल भेज देने के नाम पर 1 लाख की वसूली करने वाले थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त करने की बात कही है।
http://sabkasandesh.com/archives/81944