छत्तीसगढ़
बेखौफ़ है जनता, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना का किसी को भय नहीं
बेखौफ़ है जनता, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना का किसी को भय नहीं
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा करगीरोड कोटा मे ऐसा ही नजारा देखा गया बैंक में सैकड़ों लोगों की रोज भिड़ रहती है यहाँ सबसे ज्यादा किसानों की भिड़ होती है लेकिन यहाँ सभी किसान बेखौफ हैं किसी ने बराबर मास्क नहीं पहना है और 2 गज दूरी बनाए रखने की निति नियमों का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है,
सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा करगीरोड कोटा के कर्मचारी, अधिकारी भी ये सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर देते हैं सभी स्टाफ अपने में मस्त है,
बैंक में लोगों को सेनेटाइजर नहीं दिया जाता है और ना ही मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाता, जनता भी 2 गज की दूरी में भी नहीं रहते और कोरोना काल में बने बैंक के नियमों का भी पालन नहीं करते.
भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट