छत्तीसगढ़

युवा उत्साह के साथ कर रहे है जरूरतमदों को रक्तदान

युवा उत्साह के साथ कर रहे है जरूरतमदों को रक्तदान

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जरूरतमदों को मरीज के लिए तत्काल ब्लड़ उपलब्ध कराया जा रहे है !
साथ ही इनके लिए मरीजों के परिजनों रिश्तदारों को जागरूक कर उन्हें अपने स्वजनों के लिए रक्दान करने का उत्साह किया जाता है और मरीजों के स्वजनों द्वारा रक्तदान किया जाता है !

यदि मरीज को ज्यादा यूनिट ब्लड़ की जरूरत पड़ती है और मरीज के स्वजनों में कोई ब्लड़ डोनेट के लिए कोई समच्छ व्यक्ति नही रहता है तो इस स्थिति में *जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक घनश्याम श्रीवास* को नेतृत्व के माध्यम से उन्हें समिति द्वारा युवाओं को फोन के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि रक्त की जरूरत है |

समिति के इस सेवा भाव का ब्लड डोनर मरीज के स्वजनों द्वारा खून सराहना किया जा रहा है |

जब लॉकडाउन हुआ था तब समिति द्वारा रक्त की व्यवस्था की जा रही थी घनश्याम श्रीवास जी का कहना है कि समिति के हर एक सदस्य मरीज की सेवा में दिन रात लगे हुए है |

Related Articles

Back to top button