छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रास्ते पर गंदगी फैलाकर अवैध रूप से संचालित करने वाले खटाल को निगम की टीम ने किया बेदखल

भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से खटाल चलाने वाले के विरुद्ध निगम प्रशासन ने कार्यवाही की। रास्ते पर अवैध रूप से खटाल बनाकर जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ आज बेदखली की कार्यवाही की गई। इसके अलावा राधिकानगर में अवैध रूप से स्थापित ठेले को स्थानीय निवासियों की शिकायत पर हटाया गया। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुुवंशी ने अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जोन क्रमांक 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत लोहिया रोड में खटाल संचालक द्वारा अतिक्रमण करने के साथ ही गंदगी फैलाई जा रही थी, जिस पर जोन 02 की जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की तोड़फोड़ की टीम मौके पर पहुंची और बेदखली की कार्यवाही करते हुए खटाल को ध्वस्त किया गया। जोन 02 सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि वार्ड 16, लोहिया रोड कैलाश धाम के पास अवैध रूप से एक व्यक्ति द्वारा खटाल का संचालन किया जा रहा था। आवासीय क्षेत्र में खटाल संचालन के कारण आसपास बेतरतीब गंदगी फैल रही थी, इससे आने जाने वालों को समस्या हो रही थी, जिसका मोहल्ले वासियों ने निगम में शिकायत दर्ज कराई थी, इसी के तहत निगम के राजस्व विभाग की टीम ने खटाल को बेदखल किया। आवाजाही के रास्ते पर बने खटाल को जेसीबी के द्वारा ढहाते हुए ध्वस्त किया गया और दोबारा निर्माण नहीं करने की समझाईश दी गई। बेदखली की कार्यवाही में  जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, तोड़फोड़ की टीम एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
अवैध रूप से रखे हुए ठेले को हटाने की कार्रवाई जोन 01 जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि की टीम ने आज राधिकानगर स्थित बालाजी मार्बल के सामने अवैध रूप से रखे हुए ठेले को हटाने की कार्रवाई की! अवैध रूप से ठेले रखे हुए होने की शिकायत आस पास के नागरिकों ने निगम से किया था, शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज ठेले को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान राजेश गुप्ता मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button