भ्रष्टाचार के खिलाफ संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए विधायक चंदन कश्यप को आभार जताया
भानपुरी। बस्तर जिला स्कूल, आश्रम, छात्रावास शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ ,जगदलपुर के अध्यक्ष प्रभुनाथ पानीग्राही एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ नारायणपुर विधायक एवं छग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप को मिलकर सौजन्य भेंट की और संघ के आंदोलन में अतुल्नीय सहयोग के लिए। आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संघ की ओर से सचिव, रामनाथ कौशिक, कोषाध्यक्ष, रमेश पांडे, महिला प्रकोष्ठ से, दीप्ति तिवारी, गुनेश नागेश, उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि संघ 2014 सीधी भर्ती फर्जीवाडा आदिमजाति कल्याण विभाग जगदलपुर की जांच रिपोर्ट की मांग लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रही थी,इसी क्रम में पिछले 2 अक्टूबर से संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ पानीग्राही अनिश्चित कालीन उपवास पर थे परंतु 15 दिनों बाद भी शासन/प्रशासन पर कोई असर न होने के बाद प्रभुनाथ पानीग्राही ने 17 अक्टूबर से अन्न जल त्यागकर आमरण अनशन शुरू कर दिया था जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें फर्जीवाडा की जांच रिपोर्ट 19 अक्टूबर को सौप दिया था। प्रभुनाथ पानीग्राही ने बताया कि उन्हें जांच प्रतिवेदन मिल चुका है जिस पर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है जिसके बाद आगे ठोस कदम उठाया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि उक्त फर्जीवाडा के पर्याप्त सबूत उनके पास है, जिसे वे किसी भी मंच पर साबित कर सकते हैं। संघ के सभी पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को आभार जताया।