डेयरी महाविद्यालय और दुग्थ शीतलीकरण संयंत्र स्थापित होगा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बाबामोहतरा में -बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

देव यादव:
डेयरी महाविद्यालय और दुग्थ शीतलीकरण संयंत्र स्थापित होगा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बाबामोहतरा में -बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने प्रदेश के कृषि मंत्री मान.रविन्द्र चौबे जी के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले डेयरी महाविद्यालय भवन स्थल चयन हेतु बेमेतरा विधानसभा के ग्राम बाबामोहतरा का दौरा किया तथा बताया कि जल्द ही जिले के मंत्री तथा प्रदेश के कृषि मंत्री मान.रविन्द्र चौबे जी के छत्र- छाया का लाभ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को डेयरी महाविधालय के साथ दुग्थ शीतलीकरण संयंत्र की सौगात मिलने वाली हैजिससे बेमेतरा की ख्याति फैलने के साथ साथ क्षेत्र के पशुपालकों एव किसानो को विशेषकर लाभ मिलने वाला है
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कृषि मंत्री मान.रविन्द्र चौबे जी द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया है
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395