छत्तीसगढ़

फिट हैल्थ वर्कर अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की जांच हुई

फिट हैल्थ वर्कर अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की जांच हुई

 

कांकेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्माचारियों की सेहत की जांच के लिए कैंप लगाया गया। फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत शिविर में कुल 105 स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेहत की जांच की गई। इस दौरान कर्मचारियों के विभिन्न रोगों का परीक्षण गया गया। नगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीराम नगर कांकेर में फिट हेल्थ वर्कर का कैंप लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों आशा, आंगनवाड़ी, सहायिका, एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन और शहरी स्थानीय क्षेत्रों के सभी स्वच्छता कर्मियों की गैर संचारी रोगों डाबिटीज, हाइपरटेंशन, एवं सामन्य बीमारियों की जाँच की गई।
23 अक्टूबर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों का फिट हेल्थ वर्कर अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीराम नगर कांकेर के प्रभारी डॉ. श्रुति कौशिक ने बताया कि 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच फिट हेल्थ वर्कर कैंप शासन के निर्देशों के अनुसार लगाया गया। शुक्रवार तक लगे कैंप में कुल 105 कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच की गई। फिट हेल्थ वर्कर अभियान कार्यक्रम के अंतिम दिन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीराम नगर कांकेर के प्रभारी डॉ. श्रुति कौशिक एवं उनके स्टाफ के द्वारा शहर के 20 मितानिनों, 03 एएनएम एवं अन्य 10 लोगों की एच.बी. एवं बी.पी., सुगर की जांच की गई तथा डॉ. श्रुति कौशिक के द्वारा सभी मितानिनों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कोरोना के बचाव की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. श्रुति कौशिक, ठा.अभिषेक सिंह कछवाहा ग्रामीण चिकित्सा सहायक , श्रीमति किरण देवदास ग्रामीण चिकित्सा सहायक एएनएम, स्टाफ नर्स सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button