छत्तीसगढ़

28 घंटा बाद हाफ नदी में तैरते मिला दो वर्षीय संजू निषाद

।। 28 घंटा बाद हाफ नदी में तैरते मिला दो वर्षीय संजू निषाद ।।

 

समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में विगत 22 अक्टूबर को उस समय सनसनी फैल गया जब स्टॉप डेम के किनारे बसे सुखचैन निषाद का 2 वर्षीय पुत्र संजू निषाद अचानक घर से लापता हुआ । इसकी सूचना पाते ही सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ग्रामीण जनों को लेकर तत्काल घटनास्थल में जाकर उनके घर के आसपास खेत, खलियान एवं झाड़ियों को खोजना ढूंढना शुरू किया। साथ ही साथ गांव के कुछ लोगों को सुखचैन निषाद के आंगन से लगे हाथ नदी में भी डुबकी लगाकर ढूढवाना शुरू किया गया। इधर पंचायत सरपंच के ही द्वारा थाना कुंडा को तत्काल सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी सोम सर के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पुलिस स्टाफ भेजा गया साथ ही साथ सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा कबीरधाम कलेक्टर महोदय को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर महोदय घटना को तत्काल संज्ञान में लेने की बात कही ।

 

।। कलेक्टर रमेश शर्मा के द्वारा भेजी गई गोताखोर एवं रेस्क्यू टीम ।।

 

घटना की जानकारी मिलते ही कबीरधाम कलेक्टर के द्वारा रेस्क्यू टीम गोताखोर भेजा गया जो कुंडा थाना प्रभारी सोम सर के मार्गदर्शन में अपना छानबीन जारी रखा अंततः 22 अक्टूबर के रात तक ग्राम पंचायत वासियों थाना कुंडा एवं रेस्क्यू टीम का कुछ भी हाथ नहीं लगा।
23 अक्टूबर को भी ग्राम वासियों थाना कुंडा एवं रेस्क्यू टीम के द्वारा संयुक्त रुप से बच्चे को खोजने का अभियान चलाया गया जिसमें कलेक्टर द्वारा भेजी गई स्ट्रीमर को कई बार नदी में नीचे और ऊपर की ओर लाया ले जाया गया जिससे निश्चित ही उसके चलने से पानी में तेज कंपन होने से अनुमानतः पानी के अंदर गिरे पेड़ या झाड़ी में फंसे बच्चा निकालकर बहने लगा होगा जिसे 23 अक्टूबर को 2:00 बजे ग्राम पंचायत पेंड्री कला के जीतेंद्र बारी के पास हाफ नदी में तैरते हुए परिवार जन , थाना कुंडा एवं रेस्क्यू टीम के द्वारा देखा गया जिसे लाकर परिवार जनों के सामने रखा गया साथ ही साथ यथाशीघ्र थाना कुंडा के द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके पहले तक इस घटना की थाना कुंडा में गुमशुदगी का अपराध कायम कर थाना कुंडा के स्टाफ के द्वारा छानबीन करने का कार्य जारी रहा।

।। शोक में बदला नवरात्रि पर्व, प्रभावित हुआ मां दुर्गा का पंडाल ।।

इस समय ग्राम पंचायत हथमुड़ी, खमरिया एवं अखरा में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए आदिशक्ति मां महामाया के प्रतिमा का श्रद्धा भक्ति के साथ स्थापना कर आसपास के ग्राम भक्ति भावना में डूबे हुए थे ऐसे में इस तरह का घटना घट जाना जिससे संवेदनशील ग्राम वासियों के लिए यह घटना शोक में तब्दील हो गया और मां दुर्गा के पंडाल में लगे लाउड स्पीकर बॉक्स को बंद कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरा सहानुभूति जताया गया । जिसके लिए ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने भी खमहरिया एवं हथमुड़ी वासियों को लाउडस्पीकर एवं मोबाइल के माध्यम से निवेदन किया था कि वह हमें इस शोक संतप्त समय में साथ दें । स्टाफ डेम के दोनों छोरों पर लंबी चौड़ी एवं ऊंची सीमेंट कंक्रीट का दीवाल बनाया जाना चाहिए इस तरह का घटना सन 2018 में भी घटा था जिसमें 7 वर्षीय धर्मेंद्र साहू पिता सत्येंद्र साहू का मौत भी इसी स्टॉप डेम में डूबने से हुआ था। जिसे भी कुंडा थाना एवं ग्राम पंचायत वासियों के अथक प्रयास एवं काफी छानबीन के बाद नदी में ही 16 से 18 घंटे पश्चात 7 वर्षीय धर्मेंद्र साहू का मृत शरीर पाया गया था । क्योंकि यह स्टॉप डेम ग्राम पंचायत हथौड़ी की ओर सुखचैन निषाद के साथ ही साथ वहां बसे अन्य 6 परिवार के आंगन में ही खुलता है एवं छोटे-छोटे बच्चे के रहने से हथमुड़ी की ओर का पोर्च काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है। इसलिए भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को भी खासकर हथमुड़ी के पोर्च में लंबी चौड़ी एवं ऊंची सीमेंट कंक्रीट का दीवाल बनाया जाना चाहिए। इस स्टॉप डेम का गेट भी नहीं खुलता जिसकी शिकायत जल संसाधन विभाग में ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद के द्वारा कई बार किया जा चुका है फिर भी इस ओर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही शासन प्रशासन और न ही जल संसाधन विभाग ध्यान दे रहा है। जिससे भी इस तरह की घटनाएं भविष्य में भी संभावित है ।

।। जानलेवा साबित हो रहा है हथमुड़ी खम्हरिया का स्टॉप डेम ।।

वर्ष 2018 में 7 वर्ष की धर्मेंद्र साहू पिता सत्येंद्र साहू का मौत इसी स्टॉप डेम में डूबने से हुआ था। वर्ष 2019 में भी इस तरह की अन्य दो घटनाएं घट चुकी है जिससे अन्य छोटे-छोटे दो बच्चों का मौत हो चुका है, और आज 22 अक्टूबर को भी 10:00 बजे से संजू निषाद 2 वर्ष पिता सुखचैन निषाद का मौत इसी स्टॉप डेम में डूबने से हुई है अतः यह कहा जा सकता है कि यह स्टॉप डेम ग्राम पंचायत खम्हरिया एवं हथमुड़ी के लिए वरदान साबित होते होते अभिशाप साबित हो रहा है। इसके लिए भी ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने गहरा शोक एवं संवेदना व्यक्त की है इस पूरे छानबीन में कबीरधाम कलेक्टर श्री रमेश शर्मा के द्वारा भेजी गई रेस्क्यू टीम एवं गोताखोर थाना कुंडा से थाना प्रभारी सोम सर ,एएसआई गोपाल सिंह राजपूत ,अजय तिवारी ,मंगल पाली, बलदाऊ चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक, सूर्य प्रकाश शर्मा प्रधान आरक्षक, एसआई नरेंद्र साहू के साथ ही साथ रेस्क्यू टीम से बघेल सिंह मरावी हवलदार, मंगलू राम हवलदार, धनीराम हवलदार, दिनेश सिंह हवलदार, डाकोर चंद्रवंशी हवलदार के साथ ही साथ उत्तम साहू हवलदार एवं ग्राम पंचायत हथमुड़ी के आम नागरिकों का सहयोग रहा। जिससे 28 घंटे में ही संजू निषाद के मृत शरीर को हासिल किया जा सका है।।

Related Articles

Back to top button