न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 31 प्रकार के लघु वनोपज की होगी खरीदी
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 31 प्रकार के लघु वनोपज की होगी खरीदी
कांकेर छत्तीसगढ़ राज्य में वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीणों को उनके द्वारा संग्रहित लघु वनोपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा 31 प्रमुख लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की सहमति दी गई है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य में 821 संग्रहण केन्द्र एवं 139 वनधन केन्द्र की स्थापना की गई है। संग्रहण केन्द्रों द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य ईमली बीज सहित 36 रूपये, महुआ बीज 29 रूपये, कालमेघ 35 रूपये, नागरमोथा, बेलगुदा और महुआ फूल सूखा 30-30 रूपये, षहद 225 रूपये, फूलझाड़ू 50 रूपये, जामुन बीज सूखा 42 रूपये, कौंच बीज 21 रूपये, धवंई फूल सूखा 37 रूपये, करंज बीज 22 रूपये, बायबडिंग 94 रूपये, ऑवला बीज रहित 52 रूपये, फूल ईमली बीज रहित 63 रूपये, साल बीज 20 रूपये, चिरौंजी गुठली 126 रूपये, हर्रा 15 रूपये, बहेड़ा 17 रूपये, पुवाड़ (चरोटा बीज) 16 रूपये, गिलोय 40 रूपये, भेलवा 9 रूपये, कुसुमी लाख 300 रूपये, रंगीनी लाख 220 रूपये, कुल्लू गोंद 125 रूपये, वन तुलसी बीज 16 रूपये, वनजीरा बीज 70 रूपये, ईमली बीज 11 रूपये, बहेड़ा कचरिया 20 रूपये, हर्रा कचरिया 25 रूपये और नीम बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 27 रूपये निर्धारित किया गया है