सौंदर्यीकरण के नाम पर तरसता हुआ तीन बत्ती चौक और पथरिया चौक,,,
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,,
नंदिनी नगर का प्रवेश द्वार तीन बत्ती चौक और पथरिया चौक का कब होगा कायाकल्प दिन ढलते पशुओं का जमघट अंधेरे में लिप्त यह चौक की हालत खस्ता हो चुकी है फिर भी बीएसपी प्रशासन और नगर पालिका वाले मौन धारण करके बैठे हैं पथरिया चौक से भिलाई तक का पूरा मार्ग जर्जर हो चुका है तब शासन प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है इन चौराहों की दुर्दशा पर बीएसपी प्रबंधक या नगरपालिका लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित होना चाहिए अगर इनका ध्यान इस ओर आकर्षित होगा तो दोनों चौराहों का कायाकल्प होना संभव होगा,, बीएसपी क्षेत्र में देखा गया है कि नगर पालिका द्वारा ही साफ-सफाई कराया जाता है, क्या बीएसपी प्रबंधन के पास साफ सफाई का कोई विकल्प नहीं है, यहां तक कि नगर पालिका द्वारा ही सीवरेज पाइप लाइन की सफाई की जाती है क्योंकि बीएसपी के पास उपयुक्त मशीनें खराब पड़ी है
बीएसपी प्रबंधन ने तो अपने नगर की साफ सफाई पर ध्यान देना नजरअंदाज कर दिया है नगरपालिका के भरोसे चल रहा है,,
नंदिनी भिलाई मार्ग भी बीएसपी द्वारा बनाया हुआ है पहले बीएसपी बीच-बीच में मरम्मत कार्य कराती रहती थी,इस मार्ग की दुर्दशा इतनी गंभीर हो गई कि आम राहगीरों का चलना दूभर हो गया है मौत का तांडव इस मार्ग पर कई बार हो चुका है पर शासन प्रशासन चुप बैठे हैं लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं,नंदनी से भिलाई मार्ग का सही फायदा तो ए सी सी प्रबंधन ले रहा है ए सी सी की रोजाना गाड़ियां लाइम स्टोन पथरिया खदान से एसीसी संयंत्र तक ढुलाई करते हैं परिवहन में जो गाड़ियां ए सी सी चला रही है उन गाड़ियों के पीछे के फिक्स डाले जिससे बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर गिर रहे जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है, परंतु
ए सी सी प्रबंधन खामोश है,