छत्तीसगढ़

छेत्र का नेता नही बेटा चुनो सिर्फ चुनावी नारा नही था -रवि चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया

 

*छेत्र का नेता नही बेटा चुनो सिर्फ चुनावी नारा नही था -रवि चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया*

*आज हमारे द्वारा बेटा होने के साथ जनपद सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि चुनने का पहला फ़र्ज़ पूरा किया गया*

*ग्राम पंचायत परसवारा के वार्ड क्रमांक 12 में वर्षो से चली आ रही पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवेल (बोर)खनन कराया गया है, जिससे ग्राम वाशियो में हर्ष व्याप्त है।।*

*नवरात्रि के इस पावन पर्व पर इस शुभ कार्य के होने से सभ ग्राम वाशियो ,के साथ सरपंच,उपसरपंच,पंच सभी ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किये है*

*सदैव आपका*

*रवि चंद्रवंशी*
*जनपद सदस्य (प्र.)*
*छेत्र क्रमांक 23 पंडरिया*

Related Articles

Back to top button