आदर्श आचार सहिंता का पालन कराते हुए जिले में घूम रहे वाहनों से बत्ती, हूटर, पद नाम पट्टिका निकलवाये गए।
आदर्श आचार सहिंता का पालन कराते हुए जिले में घूम रहे वाहनों से बत्ती, हूटर, पद नाम पट्टिका निकलवाये गए।
*##आचार संहिता लागू होने के बाद से यातायात पुलिस की कार्यवाही-अधिकाधिक संख्या में वाहनों का किया गया चालान##*
*##आदतन अपराधी के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित, ४ गुंडा फ़ाइलें भी खोली गयीं##*
“मरवाही विधानसभा उप चुनाव को बिना किसी विघ्न के संपन्न कराने जीपीएम पुलिस वो हर तरीकों का उपयोग कर रही है, जिसमे अपराधी अपने करतब किसी भी कीमत पर न दिखा पाए।”
इसके मद्देनज़र ज़िला जी॰पी॰एम॰ पुलिस लगातार एमसीपी की कार्यवाही, एरिया डोमिनेशन, कॉम्बिंग गस्त, फ्लैगमार्च कर रही है।
आदतन अपराधी बाबू उर्फ मो. रसीद पिता मोह. अली निवासी गौरेला जिसके खिलाफ हत्या,लूट, मारपीट, छेड़छाड़ के विभिन्न मामले और प्रतिबंधक कार्यवाही के 02 मामले दर्ज है , इसके खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार कर जिलादण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है।
एम॰सी॰सी॰ का पालन हो इसके लिए जिले के थानों में एवं यातायात की टीम द्वारा अलग अलग जगहों में एम सी पी लगाकर वाहनों की चेकिंग कर विभिन्न वाहनों में विधायक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच लिखे पदनाम पट्टिका थाना गौरेला में 08 थाना पेण्ड्रा 15 थाना मरवाही 04 एवं यातायात 08 इस प्रकार कुल 35 वाहनों से अलग करवाये तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने हिदायत देकर वाहनों को छोड़ा गया।
इसी तरह आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत से जीपीएम पुलिस के द्वारा 385 वाहनों का एम व्ही एक्ट के तहत चालान कर 89100.00 रुपया जुर्माना वसूला गया, चुनाव में कोई विवाद न हो इस हेतु ऐसे व्यक्तियों का चिन्हाकन कर 248 प्रकरणों में 388 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है।यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।