छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विजय को जिताने शहर विस के चारों मंडल ने अपने मंडल क्षेत्र में किया जनसंपर्क

दुर्ग। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर दुर्ग शहर विधानसभा के चारों मंडल अपनी अपनी टीम के साथ अपने मंडल क्षेत्र में  मंडल के प्रभारी एवं निवासरत बड़े भाजपा, मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित वार्डों में विजय बघेल के पक्ष में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और उन्हें जिताने की अपील की। पटरी पार मंडल मे दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी एवं महापौर चंद्रिका चंद्राकर, रत्नेश चंद्राकर, सुरेश दीक्षित, अभिषेक गुप्ता, मनमोहन शर्मा, कसारीडीह बोरसी मंडल मे जिलाध्यक्ष उषा टावरी, मंत्री संतोष सोनी ,संतोष तिवारी, डॉ देव नारायण तांडी विनायक नातू, दीपक उमरे, गायत्री वर्मा चंडी शीतला मंडल में शिव चंद्राकर, दिनेश देवांगन, दीपक देवांगन, नरेंद्र बंजारे,अजय ब्रह्मभट्ट  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के  प्रवक्ता सतीश समर्थ एवं  राजा महोबिया के द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि पूर्व निर्धारित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति के द्वारा प्रत्येक मंडलों में निर्धारित रूट चार्ट निर्धारित किया गया था । इसी कड़ी मे  गंजपारा सदर बाजार मंडल द्वारा शिव पाराए कंडरा पारा, गंजपारा क्षेत्र में एचंडी शीतला मंडल द्वारा शिक्षक नगर एलूचकी पारा एतकिया पारा क्षेत्र में कसारीडी बोरसी मंडल द्वारा रायपुर नाका न्यू पुलिस लाइन लाइन  क्षेत्र में पटरी पार मंडल द्वारा कातुल बोर्ड क्षेत्र के वार्ड 59 और 60 मे  डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर मोदी जी के देश हित में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्य को अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट अपील की गई और फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार स्थापित करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button