छत्तीसगढ़

दुर्घटना: स्कूटी औऱ कार में भिड़ंत,स्कूटी सवार युवती बुरी तरह घायल



जीवन यादव कवर्धा,कबीरधाम जिला के बोड़ला नगर के नेशनल हाईवे 30 बिचपारा में एक ग्रे कलर स्विप्ट और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे स्कूटी सवार युवती को गम्भीर चोटें आईं हैं यह घटना लगभग 12 बजे की है तेज रफ्तार कार मण्डला की ओर से आ रही थी जिसकी गाड़ी क्रमांक MP 51-CA5951 है वह कोरबा जा रहे थे तभी कार अनबैलेंस हो कर स्कूटी प्लेजर गाड़ी क्रमांक CG9 JF -0584 सवार युवती को ढोकर मार दिया जिससे स्कूटी चालक युवती को गम्भीर चोटें सिर पर आई है।
जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में ईलाज के लिए तुरंत भेजा गया युवती को सिर में अधिक चोट लगी है चोट अधिक होने की वजह से युवती को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया युवती का नाम दामिनी खरे पिता शिवप्रसाद खरे है निवासी बोड़ला नगर पंचायत की हैं। लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले कार चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 226/2020 धारा 279,337 आईपीसी के तहत बोड़ला थाना में कार्यवाही के लिए पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button