छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन

आजाद मार्केट रिसाली चौक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण विधानसभा द्वारा श्रीमती अनुपमा गोस्वामी, रिती देशलहरे के नेतृत्व में
दुर्ग / आज आजाद मार्केट रिसाली चौक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के द्वारा तानाशाह मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने किया दुर्ग ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता धर्मेंद्र बंजारे ने कहा कि तानाशाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और श्रीमती ऋचा जोगी का नामांकन अवैधानिक रूप से निरस्त किया गया है, जिसको लेकर प्रदेश भर में जोगी कांग्रेसी भड़के हुए है जिसके विरोध में आज सैकड़ों जोगी कांग्रेसी गुलाबी झंडा लहराते हुए तानाशाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला लेकर धरना प्रर्दशन स्थल आजाद मार्केट रिसाली चौक पहुंचे और पुतला को जलाया परंतु मौके में बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल से जोगी कांग्रेसियों के साथ झूमाझटकी से पुतला अलग-अलग हो गया जिसे अतंतः जोगी कांग्रेसीयों ने पुलिस से छीनकर पुतले को जलाया । इस दौरान जोगी कांगेसियों ने भूपेश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, भूपेश तेरी दादागीरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, भूपेश बघेल मुर्दाबाद सहित सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए !
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की नेत्री श्रीमती अनुपमा गोस्वामी कहा 17 अक्टूबर का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में लोकतंत्र का काला दिन के रूप में जाना जाएगा, इस दिन तानाशाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर न सिर्फ हमारे अध्यक्ष अमित जोगी और श्रीमती ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हुआ हैं बल्कि लोकतंत्र का हत्या भी हुआ हैं जोगी परिवार को मरवाही से चुनाव लड़ने से रोककर भूपेश बघेल ने स्व0 जोगी जी और मरवाही की जनता का अपमान भी किया हैं। रिती देशलहरे ने कहा बात उठेगी तो दूर तलक जाएगी, जोगी परिवार से जाति पूछने वाले पहले अपने आका गांधी परिवार से पूछे कि खान परिवार, गांधी परिवार कैसे हो गया, 20 साल से मरवाही की जनता को धोखे में रखने का आरोप लगाने वाले पहले यह बताए कि किस परिवार ने देश को 70 साल से धोखा दिया है।
इस अवसर पर जनता कांग्रेस महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनामिका पॉल ने कहा मरवाही की जनता इतनी बेबस और बेवकूफ नहीं कि कांग्रेस की चाल को नहीं समझ रही हैं, चुनाव लड़ने से पहले ही कांगे्रस चुनाव हार गई हैं और जोगी कांग्रेस का मुकाबला करने से कांग्रेस डर गई हैं इसलिए उन्होंने हमारे अध्यक्ष श्री अमित जोगी और श्रीमती ऋचा जोगी को नामांकन षडयंत्र पूर्वक निरस्त कर दिया।
आज के प्रर्दशन और पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री विनोद गुप्ता, युवराज ध्रुवे, कमलकांत, चिंटू ,प्रकाश जोगी, ऋषि टंडन, संजय देशमुख, कुलेश्वर देशमुख, डोमन देशलहरे, रितेश यादव, दीपक लहरें, डोमन चंद्राकर, लोचन साहू, कुमार राव, लोकेश साहू, रेवाराम कोसरे, सन्नी बंजारे, संदीप बंजारे, कुंदन मधुकर, रिहाना खान, गणेश राम जोशी, गौकरण माडलेआ ओम बाई साहू,चंपा साहू , बुधनतिन, धर्मेन्द्र जोशी आदि।