छत्तीसगढ़

मेरिट सूची के आधार पर एकलव्य आवासीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश

मेरिट सूची के आधार पर एकलव्य आवासीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश
नारायणपपुर, 22 अक्टूबर 2020 – जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं हो पाने के कारण तथा कक्षा 5वीं में सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किये जाने के फलस्वरूप प्रवेश नीति की कंडिका में संशोधन करते हुए कक्षा 4र्थी में अर्जित प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश की कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। राज्य को प्रेषित की गई मेरिट सूची के आधार पर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं के प्रवेश हेतु अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति व चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में 31 अक्टूबर तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

Related Articles

Back to top button