स्व.हेमचंद यादव को श्रद्धांजलि दे विजय ने की जनआशीर्वाद यात्रा प्रारंभ

दुर्ग। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान अहिवारा विधानसभा के अनेक गांवों में जनसंपर्क किया। 11 अप्रैल को स्व. श्री हेमचंद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के पश्चात् विजय बघेल ने चिखली, खपरी, कुटेला भाठा, सिरसा खुर्द जेवरा, भटगॉव, समोदा, करंजा भिलाई, झेंझरी एवं रावेलीडीह में नागरिकों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी इस जनआशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त भरपुर सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान किया। विजय बघेल का जगह-जगह स्वागत करते हुए नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद और विजय बघेल जिन्दाबाद के नारे के साथ उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। इस दौरान विजय बघेल जनआशीर्वाद का उद्देश्य से बताते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध दुर्ग का निर्माण करना है. हम सब मिलकर देश मे दुर्ग लोकसभा की अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे! आप सभी मतदान के दिन कमल छाप का बटन दबाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुन: भाजपा की मजबूत सरकार बनाना है।