खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शादी के चक्कर में 53 हजार रुपए गंवा बैठा एक 62 साल का बुजुर्ग मैट्रिमोनियल साइट पर तलाश रहे थे अपने लिए दुल्हन

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बुजुर्ग को ऑनलाइन दुल्हन ढूढना बड़ा महंगा पड़ा साइट पर अपने लिए दुल्हन तलाशने का झांसा देकर शातिर बदमाशों ने 53 हजार रुपए ठग लिए। काफी समय बीतने के बाद भी दुल्हन नहीं मिली तो उन्होंने कॉल किया, लेकिन सभी नंबर बंद मिले। इसके बाद सरकंडा थाने में बुजुर्ग ने मामला दर्ज कराया है जानकारी के मुताबिक, सरकंडा निवासी 62 साल के बुजुर्ग करीब 5 साल सोशल मीडिया पर सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक रिटायर्ड महिला की प्रोफाइल देखी। संपर्क करने के लिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और द इंडिया मैट्रिमोनियल नाम की साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड कर दिया। इसके बाद उनके पास साइट से कॉल आया रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई।

अलग-अलग बहानों से किश्तों में रुपए कराए ट्रांसफर
रजिस्ट्रेशन के नाम उनसे 3 हजार रुपए ऑनलाइन लिए गए। कुछ समय बीत जाने पर बुजुर्ग के पास फिर से कॉल आया। इस बार उन्हें जल्दी दुल्हन तलाश करने का झांसा दिया गया और उनसे फिर से रूपए  मांगे गए। इसी तरह कई बार अलग-अलग बहानों से ठगों ने 50 हजार रुपए और ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी उनकी शादी तय नहीं हो सकी। जब बुजुर्ग ने आए हुए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला।

Related Articles

Back to top button