राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान एरियर का तीसरा किस्त एवं माह जुलाई 2020 का वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने की मांग
// राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान एरियर का तीसरा किस्त एवं माह जुलाई 2020 का वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने की मांग ll विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा lll अटल नगर नया रायपुर:- नवा रायपुर स्थित विभागअध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शासकीय सेवकों को लंबित महंगाई भत्ता की किस्त , सातवें वेतनमान के एरियर की राशि एवं माह जुलाई 2020 की वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने की मांग की है llll ज्ञात है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को विगत 2 वर्षों से महंगाई भत्ता प्रदाय नहीं किया जा रहा है ना सातवें वेतनमान की बकाया एरियर की राशि दी जा रही है और ना ही इस वर्ष जुलाई महीने की वार्षिक वेतनवृद्धि दी गई हैll छत्तीसगढ़ संचालनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महासचिव पुरुषोत्तम पपनानी ने बताया कि विभागअध्यक्ष कार्यालय कर्मचारियों की मांग अनुसार उपरोक्त मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया है एवं दीपावली त्यौहार के पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अपने प्रदेश के कर्मचारी/ अधिकारी को तोहफे के रुप में अन्य प्रदेश सरकार की भांति 2019 से लंबित महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की राशि तथा इस वर्ष जुलाई महीने के वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने की मांग की गई है llll मांग करने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, संरक्षक सी.एल. शर्मा, संरक्षक सुरेश मिश्रा, सुनील भूमरकर, जयंत यादव, राजेश् वरकड़े, नवीन अग्रवाल,, मुकेश राजपूत, पी. आर. ठाकुर, अखिलेश बारिक, श्रीमती अल्पना दाऊ महेश चंद्र देशमुख दीपक देवांगन, प्रवीण तिवारी, आर. के. आटले , एस.पी.केसरी, श्रीमती मंजू कुजूर, तेज सिंह भुवाल, मोहनीश पांडे, प्रकाश ठोकने, अभिनव मिश्रा रजनीश शर्मा, निर्मल डेविड, वीरेंद्र राठौर , पंकज भुवाल जयपाल सिंह ठाकुर, संजय साहू उपेंद्र पटेल, आर.सी. खरे, संजय प्रकाश सिंह, हेमंत साहू , खिलेंद्र अंगारे आदि पदाधिकारियों कर्मचारियों ने किया है lllll डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन llll पुरुषोत्तम पमनानी, महासचिव छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन