छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर के पक्ष में बन रहा माहौल

अहिवारा विस क्षेत्र में राजेन्द्र साहू ले रहे जगह जगह नुक्कड़सभा

दुर्ग। लोकसभा सीट दुर्ग से काँग्रेस की प्रत्याशी श्रीमति प्रतिमा चंद्रकार के पक्ष में माहौल बनता नजर आ रहा है, छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार के कार्य से जनता बहुत खुश है, किसानों का कर्जा माफ़, 2500 धान खरीदी, बोनस, बिजली बिल माफी, जैसे कार्य करके छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार से जनता बहुत खुश है और पूरे प्रदेश की सभी सीटों में कांग्रेस के लोकसभा के उम्मीदवार को जन समर्थन मिल रहा है, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर को दुर्ग लोकसभा से विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है। अहिवारा विधानसभा के प्रभारी राजेन्द्र साहू ने आज जगह जगह सभा एवं नुक्कड़ सभा मे जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की मांग की, साथ ही साथ विभिन्न स्थानों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी मे और अधिक जोश भरा, सभा के दौरान क्षेत्र की विभिन्न प्रसिद्ध माताओं की मंदिर का भी दर्शन किया.

मनीष बंछोर ने प्रतिमा के लिए किया पाटन क्षेत्र का दौरा

मनीष बंछोर पाटन विधानसभा प्रभारी ने आज पाटन विधानसभा के बहुत क्षेत्रो में दौरा करके प्रतिमा चन्द्राकर के लिए वोट मांगे, पाटन विधानसभा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का क्षेत्र है जनता ने मनीष बंछोर के कदम से कदम मिलाकर पूरे क्षेत्र से कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही, क्षेत्र में हो रहे विकाश से जनता ने सर्वसम्मति से मनीष बंछोर प्रभारी के समक्ष पंजा छाप को वोट देने को बात की, क्षेत्र के लोगो के साथ मनीष ने विभिन्न क्षेत्रों में बैठक एवं सभा ली, जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है कार्यकर्ताओं में जोश आ रहा है, प्रतिमा चंद्राकर के लिए अब विधानसभा प्रभारी घर घर जाकर दस्तक दे रहे है.

विधायक देवेन्द्र और सीजू एंथोनी भी कर रहे जगह जगह प्रचार

भिलाई विधायक यादव, वैशाली नगर प्रभारी सीजू एंथोनी लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर के लिए घर घर जाकर प्रचार कर रहे है.. दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मध्य ब्लॉक के वार्ड 43, 44 45, 46, 47, 48 का दौरा किया और कांग्रेस प्रत्यासी प्रतिमा चन्द्राकर को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने मांग की।

Related Articles

Back to top button