खास खबरछत्तीसगढ़

बकरी के खरीदी को लेकर सड़क के किनारे लेनदेन की बात कर रहे चार लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की घटना स्थल पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बालोद / गुरुर. नेशनल हाइवे-30 पर बकरी  खरीदी को लेकर लेनदेन के लिए खड़े चार लोगों को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया । इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास की है । जहा नेशनल हाइवे रोड पर ग्राम बालोदगहन के नाला के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है । घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े भीष्म पितामह साहू, पिता पूरनलाल (24) निवासी मुडख़ुसरा, सोनऊराम पिता धनउराम साहू (68), छबील यादव कुम्हारखान, टीकूराम साहू ग्राम पेंडरवानी बकरा लेनदेन की चर्चा कर रहे थे । तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन चारों को रौंदते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया ।

दो की उपचार के दौरान मौत

पिकअप की चपेट में आए चारों में से इलाज के दौरान मुडख़ुसरा निवासी भीष्म पितामह साहू एवं कुम्हारखान निवासी सोनऊ राम साहू की मौत हो गई। दो अन्य का इलाज जारी है। छबील यादव की स्थिति में सुधार के चलते छुट्टी दे दी गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घायल ने बताया कि वे कुछ समझ पाते इससे पहले पिकअप वाहन चालक उन्हें रौंदते हुए घटना स्थल से फरार हो गया। रास्ते गुजर रहे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब किसी तरह दो की जान बच पाई है।

Related Articles

Back to top button